संदेश

जुलाई, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बुधनी :अवैध रेत परिवहन रोकने पहुंचे आरक्षक के पैरों पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ाई

चित्र
मध्य प्रदेश में रेत माफिया के हौसले बुलंद हैं। गुरुवार की रात को सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के रेहटी थाना क्षेत्र के जहाज पुरा गांव में कांस्टेबल को रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली से कुचलने की कोशिश की। इससे कांस्टेबल का बायां पैर फ्रैक्चर हो गया और गंभीर चोटें आई हैं। उसे होशंगाबाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सीहोर जिले के रेहटी थाना क्षेत्र के सलकनपुर चौकी क्षेत्र के आंवलीघाट जहाज पुरा गांव की रेत खदान पर देर रात को माफिया तीन ट्रैक्टर-ट्राली में अवैध रूप से रेत भरकर ले जा रहे थे। इसकी सूचना सलकनपुर चौकी प्रभारी राजू मखोड़ को मिली तो वह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। इस पर रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागने लगे। इस बीच कांस्टेबल धर्मेद्र यादव ने उन्हें बढ़कर रोकने का प्रयास किया, जिस पर माफिया ने रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्राली उस पर चढ़ा दिया और भाग गए। गंभीर हालत में कांस्टेबल धर्मेंद्र यादव को होशंगाबाद रेफर किया है। घटना की जानकारी लगने पर शुक्रवार को एसपी एसएस चौहान और एएसपी समीर यादव, एसडीओपी बुदनी एसएस पटेल, रेहटी थाना प्रभररी अरविंद कुमरे घटना स्थल पर पहुंचे और ध जहा

मात्र 2500 रुपए मे चालू करे उद्दोग कमाए 1000 रुपये रोज

चित्र
जी है दोस्तों आज मे  एक ऐसे व्यापर के बारे मे बताने जा रहा हूँ जिसे मात्रा 2500 रुपये की लगत से चालू किया जा सकता है इस प्रोडक्ट की डिमांड हमेशा रहती है शहर हो या गाब आप इसे आसानी से बेच कर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है इस व्यापर को चालू करने के लिए आप को किसी भी मशीन की जरुरत नहीं है आप अपने घर से ही इसे चालू कर सकते है |  Add caption मे बात कर रहा हू खड़े मसाले के पैकजिंग बिज़नेस की खड़े मसाले का उपयोग हर घर और होटल्स में खाने को स्वादिस्ट बनाने के लिए किया जाता है इसलिए इसके डिमांड हमेसा बने रहते है खड़े मसाले आप थोक व्यपारी से 500 से 600 रुपये किलो खरीदकर इस की रेपैकिंग कर के अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते है |  आप को पॉलीबाग स्टेप्लर और मोटे कागज की जरुरत होंगे जिस से आप आसानी से  पैकेट तैयार कर सकते है 500 से 600 रुपये किलो खरीदे गए मसाले को 1000 से 1200 रुपये किलो आसानी से बाजार में बेच सकते है  इस बिज़नेस को चालू करने के लिए आप को रेपैकिंग लाइसेंस की की जरूर होगी जिसे आप ऑनलाइन आवेदन कर के बनबा सकते हैं |          <iframe style="width:120px;height:240px;" marginwidth="