संदेश

कोरोना वालिंटियर पूरी निष्ठा से कर रहे है अपने कर्तव्यों का पालन

चित्र
इस आपदा की घड़ी मे कुछ लोग आपदा को अवसर बनाने मे लगे है वही कोरोना वॉरियर पूरी निष्ठा के साथ लोगो की मदद कर रहे है अग्रवाल भबन के सामने हेल्प डेस्क के जरिए जरूरत मंद लोगो की मदद कोरोना वॉरियर के दुवारा निःस्वार्थ की जा रही है  वह गरीब परिवार जिन्हें रासन नही मिल रहा है ऐसे परिवारों की पात्रता पर्ची बनाने मे कोरोना वालिंटियर दुवारा  मदद की जा रही है  कोरोना वालिंटियर दुवारा रोको टोको अभियान के तहत लोगो को मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है  इसी क्रम मे कोरोना वालिंटियर दुवारा निःशुल्क मास्क का वितरण भी किया जा रहा  कोरोना महामारी मे कोरोना वालिंटियर दूवार लगातार लोगो को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है

शिवराज सरकार की घोषणा कोरोना संक्रमण से बेसहारा हुए बच्चे और परिवार को 5000 रुपये पेंशन का फैसला

चित्र
*कोरोना महामारी में कई परिवारों को तोड़ कर रख दिया है. कई परिवार ऐसे हैं जिनके बुढ़ापे की लाठी के सहारे छिन गए हैं*  *कुछ परिवार ऐसे हैं जिनमें मासूम बच्चे बच्चों के सिर से अपने पालक अपने पिता अभिभावक का साया उठ गया है* *ऐसे बच्चों के सामने अब जीवन यापन की समस्या उठ गई है और इसलिए हमने फैसला किया है* *ऐसे बच्चे जिनके परिवार से पिता, अभिभावक का साया उठ गया, घर में कोई कमाने वाला नहीं है, ऐसे परिवारों को 5000 प्रति माह पेंशन दी जाएगी*  ताकि बच्चों को जीवन यापन के लिए परेशान ना होना पड़े *ऐसे सभी बच्चों के शिक्षा का निशुल्क प्रबंध किया जाएगा* ताकि वह अपनी पढ़ाई लिखाई जारी रख सकें  *पात्रता ना होने के बावजूद भी ऐसे परिवार को फ्री राशन दिया जाएगा* ताकि भोजन का इंतजाम हो सके पर अगर इन परिवार में कोई सदस्य ऐसा है या पति नहीं रहे तो  *हमारी बहन कोई ऐसी है जो काम धंधा करना चाहे तो उनको सरकार की गारंटी पर बिना ब्याज का ऋण काम धंधे के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा* ताकि फिर से वह अपना काम धंधा जीवन यापन के लिए प्रारंभ कर सके. ऐसे *दुखी परिवारों को हम बेसहारा नहीं छोड़ सकते,* *उनका सहारा हम

म.प्र मे covid -19 अस्पतालों की सूची एवं अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी अब व्हाट्सएप पर मिल सकेगी

चित्र
म.प्र. में COVID-19 अस्‍पतालों की सूची एवं अस्पतालों में उपलब्ध बेड की जानकारी प्रदाय करने हेतु म.प्र. शासन द्वारा व्हाट्सएप बॉट विकसित किया गया है | चैट का उपयोग निम्न में से किसी एक तरीके से किया जा सकता है | १. इस मोबाइल नंबर +91 94072 99563 को अपने मोबाइल कॉन्‍टेक्‍ट लिस्‍ट में सेव करें एवं व्‍हाट्सऐप प्रारंभ कर सेव किए गए नंबर के चैट बाक्‍स में Hi टाइप करें । २. अथवा https://wa.link/7eqvos लिंक को क्लिक कर व्हाट्स एप ओपन करे एवं चैट बाक्‍स में पहले से दर्शित “Hi” मेसेज भेजे उसके पश्चात् बॉट आपका मार्गदर्शन कर वांछित जानकारी प्राप्त करने में सहायता करेगा |

कंगना रनौत हुई कोरोना पॉज़िटिव

चित्र
फ़िल्म अभिनेत्री कंगना रनौत कोरोना पॉजिटिव हो गई है अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने जानकारी दी उन्होंने लिखा कि  "अब जब मुझे इस वॉयरस के मेरे शरीर में मौजूद होने की जानकारी मिली है तो मे इसे धुवास्त कर दूंगी किसी भी चीज़ को खुद पर हावी नही होने देना चाहिए यदि हम डरेंगे तो ये हमे ओर डरायेगा " कुछ दिन पहले एक विवादित बयान देने से कंगना सुर्खियों मैं रही थी जिसके चलते ट्वीटर ने कंगना के एकाउंट को बंद कर दिया था फिलहाल कंगना ने ख़ुद को कोरेंनटाईन कर लिया है और अपने डॉक्टर के संपर्क में है |

कोरोना संक्रमित युवती से छेड़छाड़ निर्वस्त्र करने की कोशिश

चित्र
इंदौर। मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की वजह से लोगों को समय पर इलाज नहीं मिल रहा है, जिसकी वजह से मरीजों की असमय मौत हो रही है। वहीं, जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, प्रबंधन द्वारा उनकी भी देखभाल नहीं की जा रही है। आलम यह है कि अस्पताल में भर्ती महिला मरीजों के साथ वार्ड बॉय छेड़खाड़ी करने से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर जिले से आया है। यहां के एक अस्पताल में भर्ती युवती से दो वार्ड बॉय द्वारा न सिर्फ अश्लीलता की गई, बल्कि निर्वस्त्र करने का भी प्रयास किया गया। जानकारी के मुताबिक संयोगिता गंज थाना इलाके में स्थित एक अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव युवती को भर्ती कराया गया था। इसी बीच मंगलवार की देर रात दो वार्ड बॉय सफाई के नाम पर युवती के कमरे में घुस गए और अकेला पाकर युवती के साथ अश्लील हरकत करने लगे। साथ ही इस दौरान दोनों युवती को निर्वस्त्र करने की भी कोशिश कर रहे थे। लेकिन जब युवती चिल्लाने लगी तो दोनों भाग गए। युवती के परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उसने पूरी आपबीती बता दिया। लेकिन युवती की हालत स्थिर नहीं होने की वजह से परिजनों ने वार्ड बॉय के खिलाफ किसी

व्हाट्सएप पर जाने निकटतम टीका केन्द्र की जानकारी

चित्र
मध्य प्रदेश स्वस्थ विभाग ने टीकाकरण केन्द्रों की जानकारी के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किया है इस व्हाट्सएप नंबर पर आप एक मैसज के दुवारा अपने निकटतम टिका केन्द्र की जानकर अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते है आपको 9013151515 नंबर पर नमस्ते लिखाकर व्हाट्सएप  मैसज करना होगा कुछ ही समय मैं आपके पास आपके निकटतम टीका केन्द्र की जानकारों प्राप्त हो जाएगी  अब आप अपने WhatsApp  के माध्यम से आसानी से अपने निकटतम टीकाकरण केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं व्हाट्सएप नंबर 9013151515 पर नमस्ते ’टाइप करें  या  इस लिंक पर पर क्लिक करें: https://t.co/aGEPzUYQb6 

कुम्भ मेले से लौट रहे श्रद्धालुओं के लिए ग्रह विभाग ने जारी किए दिश निर्देश

चित्र
बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ग्रह विभाग ने हरिद्वार कुम्भ से लौटने वाले श्रद्धालुओं के लिए देश निर्देश जारी किए है ग्रह विभाग के मुख्य सचिव ने पत्र जारी कर सभी कलेक्टर को निर्देश दिए है कि हरिद्वार कुम्भ से लोट रहे सभी श्रद्धालुओं को सेल्फ़ आइसोलेशन किया जाए  हरिद्वार कुम्भ से लौट रहे सभी श्रद्धालु अपने ग्रह नगर आते ही कलेक्टर को सूचित करें  सभी जागरुक नागरिक भी कुम्भ से लौटे  श्रद्धालुओं की जानकारी कलेक्टर को दे सकते है |