संदेश

अगस्त, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

वैक्सीन आने से ही खत्म नहीं होगा कोरोना, मिलने की भी गारंटी नहीं- WHO

चित्र
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक बार फिर दोहराया है कि वैज्ञानिक कोरोना की एक वैक्सीन तलाश करने में कामयाब हो जाएंगे, इसकी कोई गारंटी नहीं है. WHO ने शुक्रवार को कहा कि वैक्सीन एक महत्वपूर्ण टूल होगा, लेकिन सिर्फ वैक्सीन मिल जाने से भी कोरोना खत्म नहीं होगा. WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि दुनिया भर के नेता और जनता को यह सीखना होगा कि वायरस को कैसे काबू करें. इसी हिसाब से जिंदगी में स्थाई बदलाव भी करने होंगे ताकि वायरस के मामलों को कम किया जा सके. टेड्रोस एडहैनम घेब्रियेसुस ने कहा कि इतिहास गवाह है कि महामारी की वजह से इकोनॉमी और समाज में बदलाव होते रहे हैं. कोरोना महामारी से पहले हम जैसी स्थिति में थे, वैसी स्थिति में नहीं जा सकते.   WHO के मुताबिक, दुनिया में फिलहाल कोरोना वायरस की 30 वैक्सीन पर काम चल रहा है. लेकिन कोई एक वैक्सीन सुरक्षित और प्रभावी साबित हो, इसकी गारंटी नहीं है. हालांकि, चीन, रूस, अमेरिका सहित कई देशों का दावा है कि उनकी वैक्सीन के शुरुआती रिजल्ट अच्छे आए हैं.   कोरोना पर दुनियाभर में स्टडीज हुई हैं, लेकिन दिसंबर में मिले इस

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ओर up के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन

चित्र
पूर्व भारतीय क्रिकेटर एवं उत्तरप्रदेश योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान का निधन कोविड 19 से थे संक्रमित  कोरोना के चलते मेदांता हॉस्पिटल में थे भर्ती चेतन चौहान ने बतौर क्रिकेटर 40 टेस्ट और 7 Odi मैच खेले  आज 4:15 मिनट पर हुआ चेतन चौहान का निधन बड़े भाई पुष्पेन्द्र चौहान ने दी जानकारी 

धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास का ऐलान

चित्र
एम एस धोनी के बाद सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। सुरेश रैना ने 30 जुलाई 2005 को श्रीलंका के खिलाफ दांबुला वनडे से डेब्यू किया था। रैना ने 18 टेस्ट में 768 और 226 वनडे में 5615 रन बनाए हैं। उनके नाम 78 टी-20 में 1605 रन हैं। रैना ने टेस्ट में 1 और वनडे में 5 शतक लगाए हैं। टी-20 में उनके नाम एक शतक है।

महेन्द्र सिंह धोनी ने कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास की घोषणा

चित्र
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. अभी भारतीय टीम के लिए धोनी खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे. हालांकि एमएस धोनी आईपीएल खेलते रहेंगे. ऐसे में उनके प्रशंसक आईपीएल में धोनी को खेलते हुए देख सकते हैं. 39 वर्षीय एमएस धोनी टेस्ट क्रिकेट से पहले ही संन्यास का ऐलान कर चुके थे. हालांकि वनडे और टी-20 में भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने हुए थे. लेकिन अब धोनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. धोनी क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान भी रह चुके हैं. साथ ही धोनी के नाम कई बड़े कीर्तिमान भी दर्ज हैं. महेंद्र सिंह धोनी ने अपना अंतिम मैच आईसीसी वनडे विश्व कप 2019  में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। यह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच था, जिसमें भारत को हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच के बाद से ही धोनी क्रिकेट और भारतीय टीम से दूर थे। वर्ल्ड कप के बाद से ही धोनी के भविष्य और उनके रिटारयमेंट को लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

पीएम मोदी ने लाल किले से किया ‘नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन’ का ऐलान

चित्र
नई दिल्ली, 15 अगस्त । स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि नेशनल डिजीटल हेल्थ मिशन नई क्रांति लेकर आएगा। सभी को हेल्थ आईडी कार्ड दी जाएगी। इस कार्ड से लोगों की परेशानी को दूर किया जा सकेगा। तकनीक का उपयोग करके इस कार्ड की मदद से लोगों के स्वास्थ्य संबंधी सभी जानकारी मौजूद होगी। अस्पताल में पर्ची बनाने से लेकर दवा लेने तक का काम इस कार्ड की मदद से दिक्कतें दूर हो जाएंगी। इस कार्ड में मरीजों के टेस्ट, दवा, रिपोर्ट सभी का ब्योरा होगा। उत्तम स्वास्थ्य के लिए वे सही फैसला कर पाएंगे। पीएम मोदी ने कहा कि ने देश स्वास्थ्य सेक्टर में तेजी से विकास कर रहा है। कोरोना कालखंड के शुरुआत में सिर्फ एक लैब था जो अब बढ़कर 1400 कर दिया गया। पहले टेस्ट की संख्या भी 300 के करीब थी जो अब बढ़कर 7 लाख से ज्यादा टेस्ट प्रतिदिन हो गया है। नए एम्स खोले गए हैं। पिछले पांच सालों में एमबीबीएस की सीटें 45 हजार से ज्यादा सीटों की बढोतरी की गई है। देश में 1.5 लाख वेलनेस सेंटर की कोरोना से निपटने में

अहमदाबाद के कोविड अस्पताल में लगी आग, 8 मरीजों की मौत

चित्र
नई दिल्ली, 06 अगस्त । अहमदाबाद में एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार तड़के आग लगने से आठ मरीजों की मौत हो गयी है, जबकि 40 मरीजों को बचा लिया गया है। बचाये गए मरीजों को शहर के अन्य अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस घटना पर प्रधानमंत्री ने दुख जताया है। दरअसल अहमदाबाद में नवरंगपुर इलाके के श्रेय अस्पताल में गुरुवार तड़के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। इस घटना में 8 मरीजों की जान चली गई, जबकि 40 मरीजों को बचा लिया गया। घटना के समय 50 से अधिक कोरोना मरीज अस्पताल में भर्ती थे। सीएम विजय रूपाणी ने अहमदाबाद के श्रेय अस्पताल में आग लगने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव संगीता सिंह जांच का नेतृत्व करेंगी। मुख्यमंत्री ने 3 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट मांगी है। गुजरात सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव कुमार गुप्ता ने बताया है कि श्रेय अस्पताल को सील कर दिया गया है। अस्पताल के 41 मरीजों को सरदार वल्लभभाई पटेल अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। आगजनी की इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ‘अहमदाबाद

गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल में भर्ती

चित्र
गृहमंत्री अमित शाह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर्स की सलाह पर मेदांता अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. गृहमंत्री अमित शाह ने खुद भी अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की पुष्टि की है 

कोरोना से संक्रमित यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का निधन

चित्र
उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल वरुण का निधन हो गया है. उनका पूरा नाम कमल रानी वरुण था और वे यूपी विधानसभा की सदस्य थीं. इससे पहले वे सांसद भी रह चुकी हैं. कमल रानी वरुण यूपी सरकार में टेक्निकल एजुकेशन मंत्री थीं. कमल वरुण कोरोना से संक्रमित थीं और लखनऊ के पीजीआई में उनका इलाज चल रहा था. कमल रानी वरुण उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री थीं, कमल रानी की कोरोना से मौत हुई है. वे 18 जुलाई को कोरोना से संक्रमित हुई थीं. बाद में इलाज के लिए उन्हें लखनऊ पीजीआई में दाखिल कराया गया था जहां रविवार को उनका निधन हो गया. कमल वरुण का जन्म 3 मई 1958 को हुआ था. पिछले महीने उनका कोरोना टेस्ट कराया गया था जिसमें वे संक्रमित पाई गई थीं. उनके निधन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने लिखा, उत्तर प्रदेश सरकार में मेरी सहयोगी, कैबिनेट मंत्री श्रीमती कमल रानी वरुण जी के असमय निधन की सूचना, व्यथित करने वाली है. प्रदेश ने आज एक समर्पित जननेत्री को खो दिया. उनके परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें

Xiaomi भारत में 5 अगस्त को लॉन्च करेगा Mi TV Stick, साधारण टीवी पर मिलेगा स्मार्ट टीवी एक्सपीरियंस

चित्र
एंड्रॉयड टीवी बॉक्स के बाद शाओमी जल्द ही भारत में Mi TV Stick को लॉन्च कर सकती है। कंपनी कुछ दिनों पहले ही ग्लोबल मार्केट में Amazon Fire TV Stick की Mi TV Stick को लॉन्च किया था। अब  Xiaomi अगले महीने 5 अगस्त को Mi TV Stick को भारत में लॉन्च करने वाली है। Xiaomi ने भारत में कुछ महीने पहले Mi Box 4K को भारत में लॉन्च किया था। शाओमी के इस स्ट्रीमिंग बॉक्स के जरिए यूजर्स सस्ते में एंड्रॉयड टीवी खरीदे बिना स्मार्ट टीवी का  एक्सपीरियंस ले सकते हैं। एंड्रॉयड टीवी बॉक्स के बाद शाओमी जल्द ही भारत में Mi TV Stick को लॉन्च कर सकती है। कंपनी कुछ दिनों पहले ही ग्लोबल मार्केट में Amazon Fire TV Stick की Mi TV Stick को लॉन्च किया था। अब Xiaomi अगले महीने 5 अगस्त को Mi TV Stick को भारत में लॉन्च करने वाली है। नए लॉन्च किए Mi TV Stick को डिजाइन की बात करें तो यह Amazon Fire TV Stick जैसा ही है। यह टीवी स्टिक काले रंग में पेश किया गया है।  Mi TV Stick का रिमोट कंट्रोल भी ब्लैक कलर में ही पेश किया गया है। पोर्टेबल स्ट्रीमिंग डिवाइस को शाओमी ने क्वार्ड कोर सीपीयू के स

इस प्रदेश में सेनेटाइजर पीने से 13 लोगों की मौत

चित्र
अमरावती (आंध्र प्रदेश), 31 जुलाई। आंध्र प्रदेश में बीते दस दिनों से लॉकडाउन के चलते शराब की दुुकानें भी बंद हैं। ऐसे में प्रकाशम जिले के कुरिचेदु में कुछ लोगों ने स्थानीय दुकानों से 99% वाला सेनिटाइजर खरीदकर पी लिया जिससे 13 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने सभी स्थानीय दुकानों के सेनिटाइजर जब्त कर लिए हैं। आंध्र प्रदेश सरकार ने बीती 4 मई को देशव्यापी लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें फिर से खोली थीं। इसके बाद सरकार ने शराब के दामों में भारी बढ़ोत्तरी की और दुकानों की संख्या भी कम कर दी लेकिन लोगों की लत कम नहीं हुई। आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में 10 दिनों से लॉकडाउन के चलते शराब न मिलने पर कई लोगों ने सेनिटाइजर पी लिया। इसके बाद सेनिटाइजर पीने वालों को पेट में दर्द और जलन की शिकायत हुई जिसके बाद अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार आधी रात के आसपास तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 अन्य की आज शुक्रवार को मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बीस और लोगों ने सेनिटाइजर पीने की बात कुबूल की है। प्रशासन ने स्थानीय दुकानों से सेनिटाइजर जब्त करके सैम्पल जांच के लिए लैब में भेजे